भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(cm shivraj singh chouhan) आज नर्मदापुरम के बाबई में माखन महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने गुंडों(अपराधियों/भ्र्ष्टाचारियों) के खिलाफ हुंकार भरते हुए बड़े ही जोश में कहा कि आज कल मध्यप्रदेश में जितने भी गुंडे बदमाश हैं बेटियों की तरफ अगर गलत नजरों से देखा, तो फिर आप देखना, बुलडोजर चल रहा है।
Must Read : लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत मांगने वाले रेंजर को किया गिरफ्तार
अगर बदमाशों, गरीब का खून पीने वालों पर, बेटियों की तरफ बुरी नजर से देखने वालों पर बुलडोजर चलना चाहिए या नहीं…??? बुलडोजर चल रहा है। आप लोग रोज देख रहें हैं केवल जेल भेजना पर्याप्त नहीं हैं जेल गए, जमानत पर वापस आ गए।
Must Read : Ujjain : खादी बाज़ार का हुआ समापन, कुटीर उद्योगों को भी किया गया प्रोत्साहित
इतना ही नहीं सीएम शिवराज ने आगे यह भी कहा कि- अरे! ऐसा तोड़ूंगा, जीने के लायक नहीं बचेंगे। हम आर्थिक कमर तोड़ देंगे न घर के रहेंगे, न घांट के एक अपराध कर के भाग गया था बुलडोजर गया तो कहने लगा घर मत तोड़ो मैं, आ रहा हूं। इसके पश्चात उन्होंने सबसे बड़ी बात एक यह भी कही कि एक बात और हम तय करें कि कोई भी एक पैसे की रिश्वत किसी को नहीं देगा।