Chhattisgarh Weather : आगामी दिनों में होगी झमाझम बारिश, गरज चमक के साथ बरसेंगे मेघ

Share on:

छत्तीसगढ़ के मौसम में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने शुक्रवार 2 सितंबर को आगामी मौसम को लेकर बड़ी जानकरी दी है। मौसम विभाग ने 2 मानसून ट्रफ को लेकर बड़ी बात कही है। वहीं प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

इन स्थानों पर होगी बारिश

दरअसल मौसम विभाग के अनुसार सितंबर का महीना बारिश का आखरी महीना है। ऐसे में मानसून करवट ले सकता है जससे कई स्थानों पर भारी बारिश तो कहीं स्थनों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तो वहीं बरेली, अमृतसर, रोहतक, पटना, वाराणसी, बालुरघाट, उत्तरी बांग्लादेश से होते हुए मानसून की रेखा बन गई।

Must Read- इंदौर: अभाविप के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, प्रदर्शन कर लगाए मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे

इन स्थानों पर होगी बारिश

मध्यप्रदेश के छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में गरज चमक के साथ कई स्थानों पर झमाझम बारिश होगी। तो कई स्थनों पर गरज चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं तो कुछ जगहों पर वृजपात की भी संभावना है।

गरज चमक के साथ बरसेंगे मेघ

सितंबर माह में पूर्व के मुकाबले ओर भी अच्छी वर्षा की उम्मीद लगाई जा रही हैं। मध्यप्रदेश में अभी तक अच्छी बारिश हुई लेकिन अब मानसून जल्दी ही विदा लेने वाला है। लेकिन जाते मानसून में अब इस आखरी माह में भी अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।