Chandra Grahan 2024: चंद्र ग्रहण के समय सिर्फ तुलसी ही नहीं, ये खास चीजें भी करती है बचाव, ऐसे करें इस्तेमाल

Share on:

Chandra Grahan 2024: हमारे हिन्दू धर्म में ग्रहण को बेहद विशेष महत्व माना जाता है। आपको बता दें ग्रहण के दौरान कई अशुभ प्रभाव मानव जाती पर पड़ते है। ऐसे में इन प्रभावों से बचाव के लिए हर तरह के उपायों किए जाते है। साल में करीब 4 ग्रहण लगते हैं, जिनमें 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण। जिसमें साल का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च फाल्गुन पूर्णिमा के दिन लगने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें आज से ठीक एक महीने के बाद ये ग्रहण लगेगा। इसके अलावा 15 दिन के बाद ही चैत्र अमावस्या पर साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लगेगा।

ऐसे में चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक काल प्रारंभ हो जाता है। इस दौरान ज्योतिष शास्त्र में कई नियमों का पालन करना पड़ता है, ताकि इस ग्रहण के अशुभ प्रभावों से बचा जा सके। इनमें ऐसा एक कार्य है जो अक्सर सभी घरों में किया जाता है, वो है खाने-पीने के सामान में तुलसी के पत्तों को डाल देना, ताकि ग्रहण के अशुभ प्रभाव इन चीजों पर न पड़ सकें। लेकिन क्या आप जानते हैं तुलसी के अलावा भी एक पत्ता है, जिसके इस्तेमाल से ग्रहण के अशुभ प्रभाव को कम किया जा सकता है।

दूर्वा का करें इस्तेमाल

हमारे ज्योतिष शास्त्र में दूर्वा को बेहद ही ख़ास और शुभ माना जाता है। ये एक प्रकार की घास होती है। बता दें इस पत्ती को हर शुभ कार्य करने केलिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा धर्म में पूजा- पाठ और शुभ कार्यों में दूर्वा का उपयोग किया जाता है। इसके साथ ही शास्त्रों में इसे बहुत ही शुभ और महत्वपूर्ण माना गया है।

तिल का करें इस्तेमाल

जब ग्रहण लगने वाला रहता है तब कई अशुभ शक्तियां एक्टिव हो जाती हैं, इसलिए इनके दुष्प्रभावों से बचने के लिए ग्रहण के समय दान आदि करना भी काफी शुभ माना गया है। ग्रहण के दौरान तिल का दान करने से राहु-केतु शांत हो जाते है और जातकों को अनावश्यक कष्टों से मुक्ति की प्राप्ति होती है।