इंदौर – दिनांक 15 सितंबर 2021 – शहर में चोरी/नकबजनी, लूट/डकैती आधी संपत्ति संबंधी अपराधों अंकुश लगाने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम श्री महेशचंद जैन के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन -2 इंदौर श्री प्रशांत चौबे व सी.एस.पी.अन्नपूर्णा श्री बी.पी.एस. परिहार द्वारा लूट की घटना के संबंध में आरोपियो की सूचना संकलन हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में थाना अन्नपूर्णा की टीम लूट के आरोपियो की पतारसी असूचना संकलन में जुटी थी ।
इसी क्रम में पुलिस थाना भंवरकुआ पर अपराध क्र. 714/21 धारा 25 ,27 आर्म्स एक्ट 279 ,411 भादवि के आरोपीगण करण पिता कुंवर लाल धीमान उम्र 22 साल निवासी गली न. 4 हनुमान मंदिर के पास नंदबाग कालोनी इंदौर 2. जीतू पिता मगन बघेल उम्र 25 साल नि. गली 3 नंदबाग कालोनी भोलेनाथ मंदिर के पास बाणगंगा इंदौर को गिरफ्तार किया गया था, जिन्होनें अन्नपूर्णा क्षेत्र में भी वारदात करना स्वीकार किया था।
इस पर पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा अपराधो में पूछताछ के दौरान आरोपियो द्वारा अन्नपूर्णा क्षेत्र परस्पर नगर इंदौर में महिला से सोने की चेन लूट करना स्वीकार किया था अपराध क्रं. 311/2021 धारा 392 34 भादवि में आरोपियो से सोने का मंगलसूत्र बरामद किया गया बाद आरोपियो से अन्य अपराधो में पुछताछ की गई तो दोनो आरोपियो ने नेमी नगर में महिला से सोने की चेन लूट करना स्वीकार किया, जो थाना अन्नपूर्णा के अपराध क्रं. 300/21 धारा 356, 379 ,392 भादवि का पाया गया ।
बाद दोनो आरोपियो से लूट का माल बरामदगी व अन्य अपराधो में पुछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । जिनसे पुछताछ के दौरान थाना क्षेत्र प्रिकांको कालोनी इंदौर में महिलाओ से सोने की चेन लूट करना स्वीकार किया । जो थाना अन्नपूर्णा के अपराध क्रं. 281/21 धारा 356 ,379, 392 भादवि एवं अप.क्रं. 300/21 धारा 356, 379 ,392 भादवि के अपराधो में आरोपियो से लूटी गई सोने की चेने कीमति करीब 90000 रूपये की बरामद की गई । आरोपिगण के पूर्व आपराधिक रिकार्ड भी है जिनसे अन्य अपराधो में पूछताछ की जा रही है ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल परमार के मार्गदर्शन में उप निरी. प्रेम सिंह ,उप निरी. विशाल नागवे , आर. 2480 सुनील व आर 3883 धर्मेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही ।