देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के विभागों में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होती है जिसका नाम है सीईटी। इन दिनों डीएवीवी में इस कामन एंट्रेस टेस्ट को लेकर तैयारियां अंतिम चरणों में चल रही है। हाल ही में एमपी आनलाइन ने परीक्षा के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया है। बताया जा रहा है कि आनलाइन टेस्ट का पेपर पूरी तरह सुरक्षित रखा जाएगा। पेपर को देखने और बदलाव करने का अधिकार सिर्फ विश्वविद्यालय के पास होगा।
बता दे, पेपर की सिक्यूरिटी रखी है, जिसमें बिना पासवर्ड के सिस्टम चलाना संभव नहीं है। ये पासवर्ड सिर्फ विश्वविद्यालय के पास रहेगा। दरअसल, एजेंसी का एक ओर टेक्नीकल प्रेजेंटेशन होना बाकी है, जो अगले सप्ताह रखा है। जानकारी के मुताबिक, 12 विभागों के 34 पाठ्यक्रम की 2160 सीटों के लिए विश्वविद्यालय आनलाइन सीईटी करवाने में लगा है।
ऐसे में अभी भी एमपी आनलाइन से टेस्ट आयोजित करने को लेकर बातचीत चल रही है। दरअसल, आनलाइन परीक्षा की प्रक्रिया और सुरक्षा को लेकर एजेंसी के अधिकारियों ने कुलपति डा. रेणु जैन, प्रभारी रजिस्ट्रार अनिल शर्मा, एडमिशन सेल अध्यक्ष डा. आशुतोष मिश्र सहित अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद थे।
एजेंसी ने आनलाइन पेपर की सुरक्षा का भरोसा जताया और बताया कि पेपर अपलोड और फेरबदल विश्वविद्यालय कर सकेंगा। यहां तक परीक्षा के दिन आनलाइन करने का अधिकार भी विश्वविद्यालय के पास होगा। बताया जा रहा है कि इसके लिए सिक्यूरिटी पासवर्ड रखा है, जो विवि के अधिकारी अपने मुताबिक बना सकते है। ऐसे में परीक्षा से पहले पेपर सार्वजनिक होने से बचा जा सकेगा।