CBSE का ट्वीट, 2021 बोर्ड एग्जाम को लेकर किया ये बड़ा ऐलान

Share on:

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने अगले साल यानि 2021 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा एलान किया है। बोर्ड ने साफ किया है कि वर्तमान माहौल के कारण ऑनलाइन परीक्षा कराने का उनका कोई इरादा नहीं है। परीक्षा पहले की तरह रिटेन मोड में ही होंगी। साथ ही स्टूडेंट्स एक बात के लिए श्योर हो सकते हैं कि उन्हें पहले की ही तरह इस साल की भी परीक्षा देनी है।

वही, बोर्ड परीक्षा 2021 के पैटर्न के बारे में CBSE ने ट्वीटर के जरिये जानकारी दी। CBSC ने ट्वीट कर कहा कि, साल 2021 की बोर्ड परीक्षाएं रिटेन मोड में होंगी न कि ऑनलाइन। इससे परीक्षार्थियों की एक बड़ी शंका का समाधान हो गया है। इस साल कोविड के कारण शिक्षा प्रणाली में बड़ा उलट-फेर हुआ है। सीबीएसई के बोर्ड एग्जाम्स भी इससे अछूते नहीं रहे।

दसवीं और बारहवीं के बच्चे कोविड के माहौल को देखते हुए इस बात को लेकर काफी चिंतित थे कि, कहीं दूसरी परीक्षाओं की तरह सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं भी ऑनलाइन मोड में न आयोजित हों।

https://twitter.com/TimesNow/status/1333971650912677888?s=19

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को मत्तेनजर रखते हुए सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं लिखित मोड में जरूर होंगी पर हालांकि इस दौरान सभी कोविड गाइडलाइंस का पालन होगा। वही ऑनलाइन परीक्षाओं के साथ एक समस्या यह भी है कि, हर स्टूडेंट के पास ऑनलाइन परीक्षा देने का हर साधन उपलब्ध नहीं होता। इस वजह से भी बोर्ड इस बारे में विचार नहीं कर रहा।

हालांकि, अभी तक बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को लेकर भी कुछ साफ नहीं हुआ है।