CBI ने LG से मांगी मनीष सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज करने की अनुमति

Share on:

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। अब एक और बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से अनुमति मांगी है।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, 12 जनवरी को CBI ने सतर्कता विभाग को एक रिपोर्ट सौंपी थी, उस रिपोर्ट में मनीष सिसोदिया के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के लिए राज्यपाल की मंजूरी मांगी है।

Also Read – पाकिस्तान में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, 30 लोगों की मौत, 15 घायल

बताया जा रहा है कि, CBI ने सिर्फ मनीष सिसोदिया ही नहीं विजिलेंस डिपार्टमेंट के पूर्व निदेशक मुकेश कुमार जैन, एफबीयू प्रमुख आरके सिन्हा, एफबीयू के दो अधिकारी प्रदीप कुमार पुंज, सतीश खतरनाक और सीएम अरविंद सिसोदिया के सलाहकार गोपाल मोहन के खिलाफ भी केस दर्ज करने की मंजूरी मांगी है।

बताया जा रहा है कि, उपराज्यपाल ने सिसोदिया के खिलाफ मामला दर्ज करने के अनुरोध को गृह मंत्रालय के जरिए राष्ट्रपति के पास भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने अपनी प्रारंभिक जांच में दावा किया है कि एफबीयू ने “राजनीतिक खुफिया जानकारी” भी एकत्र की है। AAP सरकार पर जासूसी का आरोप लगाया गया है।