पाकिस्तान में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, 30 लोगों की मौत, 15 घायल

Share on:

Peshawar। पाकिस्तान के पेशावर (Peshawar) में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि, कार से टक्कर के बाद एक बस गहरी खाई में गिर गई, जिसमे 30 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार यात्री बस कार से टकरा गई।

मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि, यह दुर्घटना गिलगिट बालिस्टान इलाके के दिआमीर इलाके में शतियाल चौक के पास हुई। वहीं इस दुर्घटना में 15 लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Also Read – शिवरात्रि के उपलक्ष्य में बागेश्वर धाम में होगा महायज्ञ और 121 गरीब कन्याओं का विवाह

जानकारी मिलने के बाद पुलिस और बचाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों और शवों को आरएचसी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गिलगिट से रावलपिंडी जा रही एक तेज रफ्तार बस शतियाल चौक के पास कार से टक्कर हो गई और दोनों वाहन गहरी खाई में गिर गए, जिसमे 30 लोग मारे गए हैं और 15 लोग घायल हुए हैं।