इंदौर कोर्ट में आया वाइफ स्वेपिंग का मामला, पति प्रमोशन के लिए पत्नी पर दोस्तों और मालिक के साथ संबंध बनाने का बनाता था दबाव

Deepak Meena
Updated on:

Indore News: कोर्ट में आए दिन ढेरों मामले आते हैं, लेकिन कुछ मामले ऐसे होते हैं जो काफी ज्यादा चौंकाने वाले रहते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला इंदौर में सामने आया है, जिसमें प्रमोशन के लिए पति अपनी पत्नी को अपने मालिक और दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया करता था, जुल्मों से तंग आकर पत्नी ने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बता दें कि पीड़िता शहर के नंदा नगर निवासी हैं, वहीं इस मामले को लेकर अधिवक्तागण कृष्ण कुमार कुन्हारे डॉ. रुपाली राठौर ने बताया कि पीड़िता की शादी पुणे निवासी अमित छाबड़ा से होने के कुछ समय बाद से ही अमित गलत दोस्तों यारो के संपर्क में आकर पति अमित द्वारा पीड़िता को अपने मालिक और दोस्तों के साथ विदेशी संस्कृति से संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था। ताकि पति का प्रमोशन हो जाये साथ देवर राज भी पीड़िता के साथ पति जैसा व्यवहार कर, आधी-आधी रात को बुरी नियत से पीड़िता को छूता था और संबंध बनाने के सेक्सुअल रूप से प्रताड़ित करता था।

Also Read: कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन का पहला दिन आज, आगामी चुनावों की रणनीति होगी तैयार, कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

बता दें कि इस पूरे मामले की जानकारी सास हेमलता को भी थी, लेकिन सास की भी इस पूरी घटना में मिली भगत रहती थी और जिस पर पीड़िता द्वारा आपत्ति लेने पर सभी ससुरालजन पीड़िता के साथ मारपिटाई करते थे अश्लील गाली देते थे और देवर भी गंदी हरकत करता था, यह पूरी घटना 12 वर्षीय बेटी के सामने होती थी, जिससे बेटी की शिक्षा-दीक्षा और मनोदशा भी प्रभावित होती थी। ससुरालजनों तंग आकर पीड़िता ने एक बार हाथ की नस काट आत्महत्या भी करने की भी कोशिश की थी। जिस पर पीड़िता का इलाज हुआ और हाथ मे टांके भी आए थे, चुकी संतान का भविष्य और वैवाहिक जीवन खराब ना हो ये देखकर पीड़िता ने ससुरालजनों को मौका भी दिया पर उनके व्यवहार में कोई बदलाव नही आया और उनके अत्याचार लगातार जारी रहे वे लोग पीड़िता को कैदी जैसा रखते थे और घरेलू हिंसा करते थे।

जिसके बाद पीड़िता जैसे तैसे अपने मायके इंदौर दिनाँक 12 अगस्त 2022 को प्रताड़ना से तंग आकर अपने घर इंदौर आ गई। लेकिन यहां पर भी पति ने मायके में आकर पीड़िता के साथ मारपिटाई की जिसको लेकर पीड़िता ने पति ससुरालजनों के खिलाफ पुलिस में विरुद्ध रिपोर्ट की जिस पर पति को पुलिस द्वारा बुलाने पर पति ने लिखित में अपनी करतूतों को वापस ना दोहराने को लेकर लिखित में दिया और माफी मांगी पर कुछ दिनों बाद पति, ससुरालजन पहले की जैसी हरकत करने लगे जिस पर पीड़िता ने अपने वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे और डॉ. रुपाली राठौर के माध्यम से जिला कोर्ट इंदौर में घरेलू हिंसाओं से महिला को संरक्षण अधिनियम में केस फ़ाइल करते हुए ससुरालजनों के अत्यचारो से सुरक्षा की मांग की है।

जिस पर कोर्ट के द्वारा महिला एवं बाल विकास अधिकारी से जांच रिपोर्ट बुलाने पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने पीड़िता के साथ हुए अत्यचारो को सही मानते हुए पीड़िता के साथ देवर द्वारा बल पूर्वक संबंध बनाने सहित अन्य लोगो के साथ संबंध बनाने के दबाव डालने की पति करतूतों को भी सही मानते हुए पिडता के साथ लैंगिक हिंसा होना भी रिपोर्ट में सही पाया, जिसके बाद कोर्ट ने पति अमित छाबड़ा, देवर राज, सास हेमलता के विरुद्ध घरेलू हिंसा के तहत प्रथम दृष्टया में घरेलू हिंसा के कानून में केस दर्ज ससुरालजनों के विरुद्ध किया है।

Also Read: Jacqueline Fernandez पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, स्किन टाइट जंपसूट पहन दिखाई कातिलाना अदाएं