शहर को रेबीज फ्री सिटी बनाने के लिए अभियान, मुसाखेड़ी क्षेत्र में 70 श्वानो को लगाए रेबीज के टीके

Shivani Rathore
Published on:

शहर के अन्य क्षेत्रों में श्वानो को टीके लगाने का अभियान रहेगा जारी

इंदौर दिनांक 3 मार्च 2023। आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार इंदौर शहर को रेबीज फ्री सिटी बनाने के उद्देश्य के क्रम में आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चला कर श्वान को रेबीज के टीके लगाए गए।

आयुक्त श्रीमती सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में शासन द्वारा जिन चार शहरों को रेबीज फ्री सिटी घोषित किया गया है उसी के क्रम में एबीसी प्रोग्राम को संचालित करने वाली संस्थाओं द्वारा मुसाखेड़ी क्षेत्र में लगभग 70 आवारा स्वानो को रेबीज के टीके लगाये गये, उक्त अभियान के दौरान मुसाखेड़ी क्षेत्र के आसपास के गली मोहल्ले के सभी आवारा स्वानो को रेबीज के टीके लगाए गए, जिसमें क्षेत्रीय रहवासियों व जनता ने भी सहयोग दिया। इसी प्रकार से इंदौर को रेबीज फ्री सिटी बनाने के लिए अन्य क्षेत्रों में भी श्वानो को रेबीज के टीके लगाए जाएंगे।