CAIT ने किया 26 फरवरी को भारत बंद का आह्वान,8 करोड़ व्यापारी करेंगे हड़ताल

Share on:

नई दिल्ली: देश में जीएसटी के बेतुके एवं तर्कहीन प्रावधानों को वापिस लेने तथा ई कामर्स कंपनी अमेजन पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर पुरे देश में व्यापारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स CAIT द्वारा वरस्तुओ के कर एवं सेवा कर के प्रावधानों को लेकर फरवरी माह की 26 तारीख के दिन भारत बंद का आह्वान किया हैं।

इस भारत बंद के आह्वान में 26 फरवरी को देश के सभी व्यापारी अपनी दुकाने और व्यावसायिक बाजार बंद रहेंगे।इस आह्वान को लेकर CAIT का मानना है कि भारत बंद के आह्वान में देश के 8 करोड़ से अधिक व्यापारी हड़ताल का हिस्सा बनेंगे। ग को लेकर भारत को बंद करने का ऐलान किया गया है। इस हड़ताल में ट्रांसपोर्ट का चक्का जाम करने की भी घोषणा की गई है।

CAIT के साथ AITWA ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन का भी बड़ा एलान-
26 फरवरी के दिन देश में सबसे बड़े व्यापारियों के संगठन के भारत बंद के आह्वान के साथ ही देश के सबसे बड़े ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन
ने भी इसका समर्थन करते हुए पुरे देश में ट्रांसपोर्ट चक्का जाम का एलान क्र दिया है, CAIT के समर्थन में अब बड़ी संख्या में राष्ट्रीय व्यापारिक संगठनों ने भी व्यापार बंद करते हुए इसके समर्थन करने की घोषणा की है।

CAIT के अध्यक्ष ने दी जानकारी-
भारत बंद के आह्वान को लेकर CAIT के अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल का कहना है कि-“जीएसटी के अनेक बेतुके एवं मनमाने प्रावधानों के तहत अगर माल बेचने वाले व्यापारी की रिटर्न न भरना या कर न भरना अथवा देर होना है तो उसके लिए भी खरीदार जिम्मेदार है जिसके कारण खरीदने वाले व्यापारी को दिए हुए टैक्स का इनपुट क्रेडिट नहीं मिलेगा और ऐसे व्यापारियों की दोबारा टैक्स देना होगा” आगे उन्होंने सरकार से प्रश्न करते हुए कहा है कि-यह कहां का न्याय है ? ऐसा तो मुगलों और अंग्रेजों के जमाने में भी नहीं हुआ। आगे उन्होंने इस मामले के बारे में और भी बाते बताई है। बता दे कि CAIT ने कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेजकर इस मामले में उनके तुरंत हस्तक्षेप का आग्रह किया है।