इंदौर: कल भाजपा कार्यालय में बैठक हुई,जिसमे होम कोरन्टीन हुए नेता भी शामिल हुए लेक़िन दुर्भाग्य की बात तोह यह है कि इंदौर में दो कानून चलते है। एक जनता के लिए की अगर घर से बाहर निकले तोह सीधे जेल और एक भाजपा के नेताओ के लिए की कुछ भी करो सब छूट। पिछले लॉक डाउन में भाजपा नेत्रियों ने प्रेस कान्फ्रेंस की लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे बैठा रहता है।
भाजपा नेता अपनी मनमानी पर उतारू है।उन्हें कोई कानून और जनता की फिक्र नही है।दुकानदारों पर सख्त प्रतिबंध अगर खोलेंगे तोह कार्यवाही होंगी, लेकिन भाजपा कार्यालय हमेशा खुला रहेगा तोह कोई कुछ नही बोलेगा।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, विधायक संजय शुक्ला एवं विशाल पटेल ने कहा कि व्यापारी अपनी रोजी रोटी के लिए अपनी हक की लड़ाई लड़ता है तोह उस पर कार्यवाही की जाती है ओर मंत्री तुलसी सिलावट जगह जगह चौपाल बिठाकर चुनाव प्रचार कर रहे है, उन को पूरी प्रशासन ने पूरी छूट दे रखी है,ये दोहरा कानून नही चलने देंगे। नेताओ ने प्रशासन को चेताया है कि अगर इस तरह का जनता और भाजपा के साथ दोहरा व्यवहार करना बंद करे अन्यथा काँग्रेस पार्टी भी सड़क पर उतरेगी और हक की लड़ाई के लिए जनता के साथ मिलकर आंदोलन करेंगी।