उज्जैन : मध्यप्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले हैं। आए दिन होने वाले सड़क हादसों में कई लोगों को अपनी जान तक गवानी पड़ रही है। इस बीच उज्जैन से रक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि, तराना जा रही बाबा ट्रैवल्स की एक यात्री बस (MP-13-10P-1266) एक भयावह दुर्घटना का शिकार हो गई।
बताया जा रहा है कि, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई और मुख्य सड़क से उतरकर खेत में जा पहुंची। इस हादसे में बस में सवार लगभग 12 यात्री घायल हो गए, जबकि बाइक सवार की मौत हो गई।
बस में सवार नागझिरी निवासी नर्मदा बाई ने बताया कि बस धीमी गति से चल रही थी। अचानक, सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई। इस हादसे में बस में सवार लगभग 12 यात्री घायल हो गए, जबकि बाइक सवार कमल पिता मंगीलाल वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई:
चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।