Budh ka Rashi Parivartan: आज बन रहा है बुधादित्य योग, इन 5 राशि वालों पर 20 दिनों तक होगी धन-वर्षा

Pinal Patidar
Published on:
rashi

Budh ka Rashi Parivartan: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि ज्योतिष के अनुसार हमारे भाग्य के अनुसार ग्रह में परिवर्तन होता रहता है। हमारे ग्रह की वजह से हमारे राशियां प्रभावित होती है क्योंकि जब भी ग्रह और नक्षत्र चेंज होते हैं तो उनका सीधा असर हमारी राशि पर पड़ता है। गृह को शांत करने के लिए हम कई तरह के उपाय करते हैं। यदि हम किसी ज्योतिषशास्त्र की गणना को माने तो उनके द्वारा बताई गई विधि सटीक बैठती हैं। वहीं 21 नवंबर यानि आज बुध ग्रह वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहे है।

rashi

बता दें सूर्य और बुध जब भी एक राशि में रहते हैं, उनकी युति से बुधादित्‍य योग बनता है और बुध धन के और सूर्य सफलता के कारक हैं। वहीं आपको बता दें इन दोनों की युति कुछ राशि वालों के लिए बेहद ही शुभ साबित होने वाली हैं। बुधादित्‍य योग से तरक्‍की, पैसा और सम्‍मान मिलता है। यह योग आज से शुरू हो रहा है और 10 दिसंबर तक रहेगा। वहीं 5 राशि वालों की किस्‍मत बदल सकती है। तो चलिए जानते है इन राशियों के बारे में….

ये भी पढ़े – Today Tithi: आज है मार्गशीर्ष कृष्ण द्वितीया तिथि, इन बातों का रखें ध्यान

सिंह राशि (Leo):
यह बुधादित्‍य योग सिंह राशि के जातकों ले लाभकारी है। साथ ही यह योग वर्कप्‍लेस पर सफलता दिलाएगा। वहीं आप नई गाड़ी खरीद सकते हैं। कुल मिलाकर यह समय आपके लिए खुशियों भरा रहेगा।

rashi

वृषभ राशि (Taurus):
इस राशि के जातकों को करियर और धन के मामले में बहुत ही ज्यादा लाभ होगा। वहीं इसके अलावा इन राशि वालों की मैरिड लाइफ भी शानदार बनी रहेगी। बता दें पार्टनर के साथ अच्‍छा समय बीतेगा और यदि पार्टनरशिप में व्‍यापार कर रहे है तो जबरदस्‍त लाभ होगा।

rashi

तुला राशि (Libra):
इस राशि के जातकों को मनपसंद जॉब मिल सकती है। साथ ही पसंदीदा जगह या प्रोजेक्‍ट में ट्रांसफर भी हो सकता है। वहीं वर्कप्‍लेस पर जिम्‍मेदारियां और भी ज्यादा बढ़ सकती हैं लेकिन इससे लाभ ही होगा। बातचीत करते समय सतर्क रहें और गुस्‍से से बचने की पूरी कोशिश करें।

rashi

कर्क राशि (Cancer):
कर्क राशि के जातकों को करियर में बड़ी सफलता मिल सकती है। साथ ही घर में शुभ या मांगलिक कार्य हो सकते हैं। बता दें लव लाइफ में कुछ अच्‍छे बदलाव आ सकते हैं।

rashi5

मकर राशि (Capricorn):
इस राशि के जातकों को अप्रत्‍याशित तरीके से पैसा मिल सकता है, जो उनके खर्चों को पूरा कर देगा। वहीं आपको बता दें कोई ऐसा काम पूरा हो सकता है, जिसका लंबे समय से आपको इंतजार था।