नए संसद भवन में अंतरिम बजट पेश हो चूका है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने काफी क्षेत्रों में राहत दी है। मगर कुछ लोग इस बजट से नाराज़ भी दिखे। आपको बता दें कि यह मोदी सरकार का अंतिम बजट है। नया बजट लोकसभा चुनाव होने के बाद नई सरकार के द्वारा जुलाई में पेश किया जाएगा।
निर्मला सीतारमण ने इस बजट को पेश करते हुए एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। वे आज लगातार 6 बजट पेश करने वाली दूसरी वित्त मंत्री बनीं। इससे पहले सिर्फ पूर्व पीएम मोरारजी देसाई ने 6 बार बजट पेश किया है। मनमोहन सिंह, चिदंबरम, अरुण जेटली, यशवंत सिन्हा 5 बार बजट पेश कर चुके हैं।
वित्त मंत्री ने अपने बजट में हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ कहा है। उन्होंने महिलाओं को राहत दी है, साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने की बात की है। निर्मला सीतारमण ने रेलवे को लेकर कहा कि ब्लू इकोनॉमी 2.0 के तहत नई योजना शुरू होगी। इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देंगे। 50 साल के लिए 1 लाख करोड़ के ब्याज मुक्त लोन देंगे। लक्षद्वीप के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देंगे। 40 हजार सामान्य रेल कोच वंदे भारत जैसे कोच में बदलेंगे।
इसके साथ उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन पर ध्यान देगी। मातृ और शिशु देखरेख की योजनाओं को व्यापक कार्यक्रम के अंतर्गत लाया गया। 9-14 साल की लड़कियों के टीकाकरण पर ध्यान दिया जाएगा। सरकार मिडिल क्लास के लिए आवास योजना लाएगी। अगले 5 साल में 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे। पीएम आवास के तहत 3 करोड़ घर बनाए गए हैं।
निर्मला सीतारमण की महत्वपूर्ण बातें:
~ आशा बहनों को भी आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा।
~ तिलहन के अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा। हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।
~ देश में तीन नए रेल कॉरिडोर बनाए जाएंगे।
~ 10 साल में 150 नए एयरपोर्ट बनेंगे।
~ इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जाएगा।
~ किराएदारों को अपना मकान मिलेगा।
~ पशुपालकों के लिए नई स्कीम
~ शहरों में ‘नमो भारत’ और ‘मेट्रो’ रेल चलाई जाएगी।
~ मिडिल क्लास के लिए आवास योजना की योजना
~ ग्रामीण इलाकों में 2 करोड नए आवास बनाए जाएंगे।
~ 40 हजार वन्दे भारत रेल जैसे कोच बनेंगे
~ जनसंख्या रोकने के लिए कमेटी बनेगी