आज देश का आम बजट पेश होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे 2021-22 के लिए बजट पेश करने वाली है। इससे पहले संसद में कैबिनेट की बैठक चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मीटिंग में मौजूद हैं। बता दे, कैबिनेट में बजट को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद ही वित्त मंत्री मेड इन इंडिया टैब से बजट स्पीच पढ़ेंगी। ये पहली बार है होगा जब पेपरलेस बजट पेश किया जाएगा।
बता दे, निर्मला सीतारमण और उनकी टीम ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है। दरअसल, बजट से पहले राष्ट्रपति की मंजूरी सबसे पहले लेनी होती है उसके बाद ही बजट पेश किया जाता है। बताया जा रहा है कि इस बजट से आम लोगों और कारोबारी जगत, दोनों को काफी उम्मीदें हैं।
उनकी उम्मीद पर खरा उतरना तो मुश्किल है लेकिन कहा जा रहा है कि राहत दी जा सकती हैं। उम्मीद की वजह पिछले साल 18 दिसंबर का उनका बयान है। जिसमें उन्होंने कहा था कि इस बार जैसा बजट पिछले 100 साल में नहीं आया होगा। दरअसल, 29 जनवरी को संसद में पेश इकोनॉमिक सर्वे में इसके लिए कई संकेत दिए गए हैं।