ग्वालियर : मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेताओं की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है, जहां एक और रोजाना कई नेता और समर्थक पार्टी छोड़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई पर मामले दर्ज हो रहे हैं।
इन सबके बीच एक बड़ी खबर ग्वालियर से सामने आ रही है, मिली जानकारी के अनुसार, डबरा में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर SC/ST एक्ट में एफआइआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि, यह एफआईआर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने दर्ज कराई है। कल ही जीतू पटवारी ने इमरती देवी को लेकर एक अभद्र टिप्पणी की थी।