Breaking News : मध्यप्रदेश के भिंड में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

Share on:

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के मुताबिक, अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग जखमौली गांव के नजदीक सिंध नदी के बीहड़ में हुई है। चिनूक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग होने से हड़कंप मच गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, तकनीकी खराबी के चलते हेलिकॉप्टर की लैंडिंग कराई गई है।

हेलिकॉप्टर नयागांव थाना इलाके के जखमौली गांव के नजदीक सिंध नदी के बीहड़ में उतरा है। विमान के पायलट व सैनिक पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हेलिकाप्टर को खेत में उतरा देख आस-पास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में खुले खेत में हुई इस लैंडिंग में हेलिकॉप्टर के दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

Also Read – असम के गुवाहाटी में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी स्कॉर्पियो, 7 इंजीनियरिंग छात्रों की मौत, कई घायल

एयरफोर्स के पायलट ने लैंडिंग के लिए बाबूराम का खेत चुना। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, अपाचे हेलिकॉप्टर दुनिया के घातक लड़ाकू हेलिकॉप्टर में से एक है। अपाचे हेलिकॉप्टर अमरीकी कंपनी बोइंग ने बनाए हैं। 2019 में भारत में 8 हेलिकॉप्टर लाए गए थे।