Bollywood: ‘रामायण’ को मिला इंटरनेशनल फिल्म डिजाइनर का साथ, युद्ध और एक्शन सीक्वेंस को खास तरीके से दिखाने की कोशिश

Share on:

रणबीर कपूर फिल्म रामायण को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। जब से फिल्म की घोषणा हुई है तभी से यह चर्चा में है। कुछ दिनों पहले भगवान राम के किरदार में रणबीर की फोटो सामने आई थी। सेट से तस्वीरें लीक होने के बाद अब रामायण को लेकर नया अपडेट सामने आया है।

रामायण निर्देशक नितीश तिवारी की सबसे बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं में से एक होगी। रणबीर कपूर और साई पल्लवी की भी यह एक बड़े बजट की फिल्म होगी। फिल्म में त्रेता युग के दृश्यों को दर्शाने के लिए हर प्रोप पर बारीकी से काम किया जाएगा। ‘रामायण’ का सेट काफी बड़ा होगा।

रामायण में होंगे अधिकतर एक्शन सीन

फिल्म में काफी एक्शन सीन होंगे। माता सीता से विवाह के लिए श्रीराम ने जो धनुष तोड़ा था वह शिव धनुष था। ये सीक्वेंस रामायण में बताया जाएगा। राम और रावण के बीच हुए युद्ध को भी विस्तार से दिखाया जाएगा।

फिल्म के सभी एक्शन और ऐसे दृश्यों के लिए रणबीर कपूर जिस भी धनुष या तलवार का उपयोग करेंगे, उसे गगन अग्रवाल डिजाइन करेंगे, जहां श्री राम की वीरता और शक्ति को दिखाया जाएगा। नितीश तिवारी ने गगन अग्रवाल को न केवल गदा, धनुष तीर, तलवार और भाला, बल्कि रावण और उसके सेनापतियों के लिए युद्ध का लुक भी डिजाइन करने के लिए फाइनल किया है।

गगन अग्रवाल ने कई फिल्मों में बतौर प्रॉप डिजाइनर काम किया है

गगन अग्रवाल ने कई फिल्मों में प्रॉप डिजाइनर के तौर पर काम किया है। उन्होंने ‘तानाजी- द अनसंग हीरो’, ‘पद्मावत’ और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में प्रॉप डिजाइनर के तौर पर काम किया है। गगन विदेशी फिल्मों में भी अपना काम दिखा चुके हैं। उन्होंने रिडले स्कॉट की ‘ग्लेडिएटर 2’ में डेन्ज़िल वाशिंगटन और पेड्रो पास्कल के बीच लड़ाई के लिए प्रॉप्स डिजाइन किए।