महाराष्ट्र में अभी भी कोरोना की नई लहर का प्रकोप कम नहीं हुआ है, साथ ही राज्य में वैक्सीन का काम भी चल रहा है, 1 मई से 18 + वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है, ऐसे में अब राज्य वैक्सीनेशन प्रोग्राम में एक नई पहल की शुरुआत हो सकती है, जिसके संकेत बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिए है।
राज्य में चल रहे वैक्सीन टीकाकरण के कार्य को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि ‘अगर संभव हो तो BMC घर-घर जाकर वृद्ध और दिव्यांग लोगों का वैक्सीनेशन शुरू कर सकता है, इसके लिए केंद्र सरकार की हरी झंडी की आवश्यकता नहीं है।’ साथ ही इस संदर्भ में जस्टिस दीपांकर गुप्ता और जस्टिस जीएस कुलकर्णी की पीठ ने भी यह कह दिया है कि, ‘अगर केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी नहीं भी दी है तो भी बीएमसी इसे शुरू कर सकता है।’
बता दें कि अभी तक केंद्र ने घर घर जाकर वैक्सीनेशन के बारे में कोई आदेश नहीं दिया है, लेकिन राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के बीच चल रहे वैक्सीनेशन के बीच पीठ ने BMC से कह दिया है कि, ‘क्या आप वृद्ध लोगों की मदद करने को आगे आएंगे? अगर आप इसके लिए तैयार हैं तो हम परमिशन देंगे।’