मतदान का प्रतिशत बढ़ाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बीएलओ होगें पुरस्कृत

Share on:

इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन के दौरान मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह के निर्देशन में लगातार नवाचार और अनूठी पहल हो रही है। इसी के तहत मतदान का प्रतिशत बढ़ाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को पुरस्कृत किया जायेगा। बीएलओ को आँगनवाडी कार्यकर्ता और सहयोगियों के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए निमंत्रित करने के निर्देश दिये गये है।

जिला पंचायत के सीईओ तथा स्वीप के नोडल अधिकारी  सिद्धार्थ जैन ने बताया कि इस संबंध में गत दिवस बूथ लेवल अधिकारी(बीएलओ) की बैठक ली गई। बैठक में उन्हें मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के संबंध में विस्तार से दिशा-निर्देश दिये गये। बताया गया कि मतदान केन्द्रों पर गर्मी को देखते हुये मतदाताओं की सुविधाओं के लिए अनेक व्यवस्थाएं की जायेगी। इनमे मुख्य रूप से छाया, पानी, बैठक व्यवस्था आदि के बेहतर इंतजाम रहेंगे।

सीईओ जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन ने बीएलओ को निर्देशित किया कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये बीएलओ अपने क्षेत्र के सभी घरो में सम्पर्क करें। अगले 7 दिवस में सम्पर्क कर मतदान हेतु प्रेरित करें। तत्पश्चात भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त मतदाता पहचान पर्ची का शत प्रतिशत वितरण भी सुनिश्चित करें। आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं अन्य सहयोगियों के साथ मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के लिये निमंत्रित करें। सभी बीएलओ अपने क्षेत्र में मतदान केन्द्रों पर सुविधाओं का प्रचार-प्रसार करें। कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान दे। जैन द्वारा बताया गया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मतदान केन्द्रो के बीएलओ को पुरस्कृत किया जायेगा।