इंदौर। आगामी 6 महीने में विधानसभा चुनाव होना तय है वही कुछ समय बाद लोकसभा चुनाव भी होंगे इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी अलर्ट मोड पर है। भारतीय जनता पार्टी के शहर स्थित दीनदयाल दफ्तर पर एक कॉल सेंटर तैयार किया गया है यह कॉल सेंटर आज से काम करना शुरू कर देगा। भारतीय जनता पार्टी के शहर मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के दफ्तर पर 20 युवाओं की टीम इस कॉल सेंटर पर कार्य करेगी। जिसमें यह टीम विधानसभा चुनाव में मंडल और बूथ स्तर की सभी प्रकार की तैयारियों पर अपनी पैनी नजर रखेगी
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कॉल सेंटर द्वारा पार्टी संगठन की तरफ से कार्यक्रम नीचे तक पहुंचाने के साथ फीडबैक भी लिया जाएगा। इस टीम को कई भागों में विभाजित किया जाएगा जिसमें उन्हें अलग-अलग विधानसभाओं की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। टीम अपनी विधानसभा का ऑब्जर्वेशन सुपीरियर तक पहुंचाएगी।वही यह टीम लोकसभा चुनाव में भी कार्यरत रहेगी। टीम 15 अगस्त से पहले सभी बूथ नंबर एकत्रित करेगी। नगर निगम चुनाव में शहरी इलाके में 2250 बूथ थे जिन्हें विधानसभा चुनाव के लिए 1604 कर दिया गया हैं बूथ में बदलाव की जानकारी कॉल सेंटर द्वारा एकत्रित की जाएगी। साथ ही टीम पार्टी की रीति नीति के बारे में भी लोगों को जानकारी देगी वही सरकारी योजनाओं से जुड़े लोगों से बात कर उन्हें सरकार की योजनाओं और अन्य चीजों के बारे में जानकारी मुहैया कराएगी।