BJP की नई टीम में राम का नाम नहीं, ये दिग्गज शामिल, फिर महामंत्री बनें विजयवर्गीय

Share on:

इंदौर : बिहार विधानसभा चुनाव और मध्यप्रदेश उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की नई टीम का शनिवार को ऐलान कर दिया है. इसमें राम माधव और अनिल जैन को स्थान नहीं दिया गया है, जबकि मध्यप्रदेश के दिग्गज भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर राष्ट्रीय महामंत्री बनाए गए हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने संगठन में कई बड़े बदलाव करते हुए टीम में कई नए चेहरे को भी जगह दी है. डी पुरेंदश्वरी, सीटी रवि, दुष्यंत कुमार गौतम और तरुण चुग को टीम में शामिल किया गया है. जहां इन सभी चेहरों को नड्डा ने नए महासचिव के रूप में चुना है. भारतीय जनता पार्टी नए 23 प्रवक्ताओं का चयन किया है. इनमे प्रमुख रूप से हिना गवित, गुरुप्रकाश, एम किकोन, नुपुर शर्मा, इकबाल सिंह लालपुरा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अपराजिता सारंगी आदि शामिल है. इन सभी प्रवक्ताओं का चयन नए प्रवक्ताओं के रूप में किया गया है.

राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन), राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री…

राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी.एल संतोष को बनाया गया है. वी सतीश (मुंबई), सौदान सिंह (रायपुर) और शिवप्रकाश(लखनऊ) को राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री बनाया गया है. वहीं राजस्थान से संसद भूपेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश से सांसद अरुण सिंह, मध्यप्रदेश से कैलाश विजयवर्गीय, दिल्ली से सांसद दुष्यंत कुमार गौतम सहित 8 नेताओं को राष्ट्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी दी है.