22 से 27 अगस्त तक विधानसभा क्षेत्रों में रहेंगे भाजपा विधायक, प्रशिक्षण के बाद करेंगे रिपोर्ट तैयार

Share on:

MP Election 2023: भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जोरों शोरों से जुटी हैं भाजपा। अब भाजपा ने मध्य प्रदेश का मैदानी फीडबैक लेने के लिए 4 राज्यों के 230 विधायकों को प्रदेश के 230 विधानसभा क्षेत्रों में तैनात करने का निर्णय लिया है। इसी के चलते उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और बिहार के विधायक शुक्रवार को भोपाल में मिलेंगे।

मैदानी स्थिति को समझकर,रिपोर्ट देंगे

अलग-अलग विधानसभाओं से यह विधायक मैदानी स्थिति को समझकर अपनी रिपोर्ट संगठन को देंगे। एप्लीकेशन केंद्रीय संगठन ने विधानसभा वार विधायकों की ड्यूटी लगाई है।

आपको बता दें, प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा चारों राज्यों के भाजपा विधायकों को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम भोपाल में शाम 5 बजे तक चलेगा।

22 से 27 अगस्त तक विधानसभा क्षेत्रों में रहेंगे विधायक

विधायक 22 अगस्त से 27 अगस्त तक मध्य प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे। विधानसभा में इंटरनेट मीडिया की बैठकें भी ली जाएगी। साथ ही साथ प्रतिदिन 5 से 7 कार्यक्रम होंगे। इस दौरान पार्टी और संगठन दोनों ही स्तर पर बैठक होगी।