बीजेपी ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में नए सीएम के चुनने के लिए भाजपा में बैठकों का दौर लगातार जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करने के लिए प्रधानमंत्री आवास पर पहुंच गए हैं। वहीं, PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर पहुंच गए हैं।
जानकारी के मुताबिक आपको की मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ और राजस्थान में नए सीएम को लेकर कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया है। इस पर अभी लगातार बैठक हो रही है। बताया जा रहा है कि भाजपा ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में नएमुख्यमंत्री के लिए ऑब्जर्वर बनाए गए है। बीजेपी के पर्यवेक्षकों में मनोहर लाल, लक्ष्मण और आशा लकड़ा शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अमित शाह PM नरेंद्र मोदी के साथ तीनों राज्यों में भेजे जाने वाले पर्यवेक्षकों के नाम पर अंतिम चर्चा कर सकते हैं।
बता दें पार्टी तीनों राज्यों के लिए आज शुक्रवार को पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर दिया है। ये पर्यवेक्षक अपने-अपने तय राज्यों में जाकर विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि शनिवार या रविवार को इन तीनों राज्यों की राजधानियों में विधायक दल की बैठक हो सकती है। और तीनो राज्यों को अपना नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा।