नई दिल्ली : देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में से एक रहने के साथ ही जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) को विवादित विश्वविद्यालय के रूप में भी जाना जाता है. आए दिन जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटीसे कई तरह के विवाद जुड़ते रहते हैं. JNU पर अब भारतीय जनता पार्टी के महासचिव सी.टी. रवि ने बड़ा बयान दिया है.
भारतीय जनता पार्टी के महासचिव सी.टी. रवि ने JNU के नाम में बदलाव की मांग की है. उन्होंने सुझाव देते हुए कहा है कि, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय रखना चाहिए. बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया है. इसके बाद अब उन्हीं के नाम पर विश्विद्यालय का नाम रखने के लिए आवाज उठने लगी है.
बता दें कि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में देशभर में भाजपा के प्रभारी और सह-प्रभारी का चयन किया गया है. पार्टी ने सी. टी. रवि को गोवा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु का प्रभारी बनाया है. रवि ने JNU का नाम बदलने की मांग को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ”स्वामी विवेकानंद भारत की विचारधारा के लिए खड़े हुए थे. उनके दर्शन और मूल्य भारत की ताकत को दर्शाते हैं. यह सही है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय कर दिया जाए. भारत के देशभक्त संत का जीवन आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा.’’
2019 में भी नाम बदलने की उठी थी मांग…
इससे पहले साल 2019 में भी JNU का नाम परिवर्तित किए जाने के मांग उठी थी. अगस्त 2019 में भी भारतीय जनता पार्टी ने इसके लिए आवाज बुलंद की थी. नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के भाजपा सांसद हंसराज हंस ने कहा था कि, ”जेएनयू का नाम बदलकर पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर रखते हुए एमएनयू (MNU) कर देना चाहिए.”