भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने विभिन्न राज्यों के प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त किए हैं। जिसमें सभी को अपना-अपना प्रभार सौंपा गया है। इस कड़ी में मध्यप्रदेश में पी. मुरलीधर राव को प्रभारी बनाया है और पंकजा मुंडे व सांसद रमाशंकर कठेरिया को सह प्रभारी नियुक्त किया है।
बिहार में विनोद तावड़े को प्रभारी बनाया है और सांसद हरीश द्विवेदी को सह प्रभारी बनाया हैं। छत्तीसगढ़ में ओम माथुर को प्रभारी बनाया है और विधायक नितिन नसीब को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव में सांसद विनादे सोनकर को प्रभारी बनाया है। हरियाणा में बिप्लब कुमार दबे को प्रभारी बनाया है। झारखंड में सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी को प्रभारी बनाया है।
केरल में सांसद प्रकाश जावड़ेकर को प्रभारी बनाया है और सांसद डॉ. राधामोहन अग्रवाल को सह प्रभारी नियुक्त किया है। लक्ष्यदीप में सांसद डॉ. राधा मोहन अग्रवाल को प्रभारी बनाया है। पंजाब में विधायक विजय भाई रूपानी को प्रभारी बनाया है और सह प्रभारी नरिंदर सिंह रैना को बनाया है। तेलंगाना में तरुण चुघ को प्रभारी बनाया है और अरविंद मेनन को सह प्रभारी बनाया है। चंडीगढ़ में विधायक विजय भाई रूपानी को प्रभारी बनाया है।
Must Read- कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज से मांगा इस्तीफा, प्रेसवार्ता कर साधा निशाना
राजस्थान में सांसद अरुण सिंह को प्रभारी नियुक्त किया है और सह प्रभारी विजया रहाटकर को बनाया है। त्रिपुरा में सांसद महेश शर्मा को प्रभारी बनाया है। पश्चिम बंगाल में एमएलसी मंगल पांडेय को प्रभारी बनाया है और सह प्रभारी अमित मालवीय व आशा लाकड़ा को बनाया है। नार्थ ईस्ट प्रदेश में संयोजक डॉ. संबित पात्रा को प्रभारी नियुक्त किया है और सह-संयोजक रितुराज सिन्हा को सह प्रभारी बनाया है।