बीजेपी ने MP में किए राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम घोषित, डॉ. एल मुरुगन, उमेश नाथ और बंसीलाल गुर्जर के नाम है शामिल

Share on:

बीजेपी ने देश में 27 फरवरी को हाेने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार यानी आज 5 नामों की घोषणा कर दी है। इन पांच नामों में से चार मध्यप्रदेश और एक नाम ओडिशा से शामिल है। मध्यप्रदेश से केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन को प्रत्याशी बनाया गया है। मध्यप्रदेश से अन्य तीन नामों में उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर शामिल हैं। ओडिशा से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को प्रत्याशी बनाया गया है।

बीजेपी की इस लिस्ट में वर्तमान सदस्य धर्मेंद्र प्रधान, अजय प्रताप सिंह और कैलाश सोनी का नाम शामिल नहीं है। बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल 5 राज्यसभा की सीट है। जिसमे से 4 पर बीजेपी का और 1 पर कांग्रेस का कब्ज़ा है। बीजेपी ने आज सुबह अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है। कांग्रेस की तरफ से
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस कुछ देर बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेगी। 15 फरवरी राज्यसभा सीट के लिए नॉमिनेशन दाखिल करने की अंतिम तारीख है।