MP Weather : 22 जून तक MP में ‘बिपरजॉय’ देगा दस्तक, ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Shivani Rathore
Updated on:

मानसून को लेकर इन दिनों मध्यप्रदेश में कई सारे बदलाव देखे जा रहे है। इसी बीच एक बड़ी खबर ग्वालियर-चम्बल से सामने आ रही है, जिसके मुताबिक MP में ‘बिपरजॉय’ 22 जून को दस्ताव देते हुए मौसम को बिगाड़ने वाला है। बताया जा रहा है कि अब तक इस तूफ़ान के चलते रतलाम में 2.55 इंच पानी गिर चूका है। वहीं गुना में हलकी बारिश की बौछार होती हुई नजर आई है।

इसके अलावा मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए सोमवार को 25 जिलों में बारिश का अनुमान जताया है। साथ ही 19 और 20 जून को पश्चिमी मध्य प्रदेश के अधिकांश स्थानों में बारिश की सम्भावना भी जताई है। बता दे कि ‘बिपरजॉय’ तूफ़ान का सबसे ज्यादा असर प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, चंबल और ग्वालियर संभाग में देखने को मिलेगा।

राजगढ़, रायसेन, भोपाल, विदिशा, सीहोर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, श्योपुर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर मालवा, रतलाम, नीमच और मंदसौर में भी तूफान के कारण बारिश होने का अनुमान है। गौरतलब है किमध्यप्रदेश में प्री मानसूनी हलचल अब तेज हो गई है। राजधानी भोपाल में इसका प्रभाव सबसे ज्यादा दिखाई दिया। दोपहर बाद यहां तेज बारिश हुई। पिछले 24 घंटे के बीच रतलाम में 4.6 और दतिया में 3.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। मौसम विभाग ने सोमवार यानी की आज 25 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक 19 और 20 जून को पश्चिमी मध्य प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश हो सकती है। पश्चिम उत्तर मध्य प्रदेश के में भारी बारिश होने के भी संकेत है। वहीं, बीपरजॉय तूफान का प्रभाव प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, चंबल और ग्वालियर संभाग में देखने को मिलेगा। राजगढ़, रायसेन, भोपाल, विदिशा, सीहोर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, श्योपुर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर मालवा, रतलाम, नीमच और मंदसौर में भी तूफान के कारण बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है।