बिहार में 2 दिनों से चल रही सियासी हलचल का आज खत्म होने जा रही है । जानकारी के मुताबिक लगभग 12 बजे तक नीतीश कुमार इस्तीफा देगें । इतना ही नही शाम 4 बजे तक नये गठबंधन के साथ सीएम पद की सपथ लेगें । इधर आरजेडी भी लालू प्रसाद भी हार मानने को तैयार नही है। बीते दिन ही आरजेडी ने अपने विधायक दलों की बैठक कर संख्या बल जुटाने की कोशिश में जुटे है।
वहीं एनडीए सरकार के गठन को लेकर बीजेपी और जेडीयू में बैठकों का दौर जारी है. उधर हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी ने एनडीए की सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है. खबर है कि सीएम आवास में जेडीयू विधायकों के साथ बैठक के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे और फिर बीजेपी के समर्थन से नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
बीजेपी विधायक दल की बैठक में पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम और विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा, विधायक दल की बैठक बुलाई गई है और हम उसी के लिए यहां आए हैं.एजेंडा स्पष्ट नहीं है. हमें आने के लिए कहा गया हैए इसलिए हम आये हैं .राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम पर उन्होंने कहा केंद्रीय नेतृत्व इस पर नजर बनाए हुए है. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर पाऊंगा.हम केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों का पालन करेंगे.