बिहार : सारण जिले में पुलिस ने की पत्रकार से मारपीट, वायरल हुआ वीडियो

Shivani Rathore
Published on:

बिहार के सारण (Saran) जिले के एक गांव में पुलिस द्वारा पत्रकार (Journalist)से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस गाँव में एक मौत के मामले में जांच के लिए पहुंची थी। इसी दौरान वहां मौजूद एक पत्रकार ने पुलिस से लगातार इस मौत को लेकर कई सवाल किए। जिस पर काफी देर तक सारण पुलिस के द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। लेकिन फिर भी उक्त पत्रकार के द्वारा पुलिस से लगातार उस मृत्यु के सिलसिले में सवाल पूछकर उक्त पत्रकार युवक के द्वारा जवाब तलब किए गए। इससे नाराज होकर सारण पुलिस ने उक्त पत्रकार के साथ मारपीट की और उसका माइक भी तोड़ डाला।

Also Read-जम्मू-कश्मीर : आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न, डल झील में निकली तिरंगा बोट रैली

बताया जा रहा है अवैध शराब पीने से हुई थी मौत

सारण जिले में जिस व्यक्ति की मौत पर सवाल पूछने पर बिहार पुलिस के द्वारा पत्रकार युवक से मारपीट की गई , बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति की मृत्यु अवैध शराब के सेवन की वजह से हुई थी। जानकारी के मुताबिक इस अवैध शराब की बिक्री को लेकर युवक पत्रकार के द्वारा सारण पुलिस से जवाब तलब किए जा रहे थे, जोकि पुलिस को नागवार गुजरे। यह मामला सारण जिले के गरखा थाना इलाके का है।

Also Read-खामोश है सब को हंसाने वाला, अबतक बेहोश हैं राजू श्रीवास्तव, नाजुक हैं हालत

घटना का वायरल हुआ वीडियो

सारण जिले एक व्यक्ति की मौत पर सवाल पूछने पर बिहार पुलिस के द्वारा पत्रकार युवक से मारपीट का एक वीडिओ सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडिओ में सारण पुलिस का एक कर्मी उक्त पत्रकार युवक से मारपीट और झूमाझटकी करते नजर आ रहा है। इसके साथ ही पत्रकार युवक का माइक भी तोड़ने का दृश्य इस वायरल वीडिओ में कैद हो गया।