Bihar : स्वास्थ्य कर्मियों ने जबरन हाथ, पैर पकड़कर और मुंह बन्द करके की महिलाओं की नसबंदी, चीखती, चिल्लाती रहीं अबलाएं

Shivani Rathore
Published on:

बिहार के खगड़िया में महिलाओं की जबरन नसबंदी करने का मामला सामने आया है। दरअसल खडगिया जिले के अलौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन कराने आई कई महिलाओं को बिना बेहोशी का इंजेक्शन दिए स्वास्थ्य कर्मियों ने जबरन हाथ, पैर पकड़कर और मुंह बंद करके नसबंदी करने की सुचना प्राप्त हुई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्लोबल डेवलपमेंट इनीटीवेट नाम की प्राइवेट एजेंसी ने इन महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन किया है।

Also Read-आतंकवाद पाकिस्तान की प्रमुख समस्याओं में से एक है – PAK PM शहबाज शरीफ

चीखती चिल्लाती रही महिलाएं

खडगिया जिले के अलौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन कराने आई कई महिलाओं को बिना बेहोशी का इंजेक्शन दिए स्वास्थ्य कर्मियों ने जबरन हाथ, पैर पकड़कर और मुंह बंद करके नसबंदी करने के दौरान परिवार नियोजन कराने आई महिलाएं बुरी तरह से चीखती और चिल्लाती रहीं, मगर स्वास्थ्य कर्मियों पर उन महिलाओं के चीखने चिल्लाने का कोई भी असर नहीं हुआ और ऐसे ही दर्दभरे ऑपरेशन के द्वारा महिलाओं की जबरन नसबंदी कर दी गई।

Also Read-Honey Bee Farming: मधुमक्खी पालन से होगा शहद जैसा मीठा और बड़ा मुनाफा, लगानी होगी सिर्फ ये छोटी पूंजी

विशेषज्ञों का कहना है जा सकती है जान भी

खडगिया जिले के अलौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन कराने आई कई महिलाओं को बिना बेहोशी का इंजेक्शन दिए स्वास्थ्य कर्मियों ने जबरन हाथ, पैर पकड़कर और मुंह बंद करके नसबंदी करने के मामले के सामने आने के बाद कई विशेषज्ञ डॉक्टरों ने इस तरह से बिना बेहोशी का इंजेक्शन दिए जबरन नसबंदी का ऑपरेशन करने से उक्त महिलाओं की संक्रमण और अत्यधिक दर्द की वजह से जान भी जा सकती है।

पहले भी सामने आई है इस तरह की लापरवाही

बिहार के खडगिया जिले में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले अभी पिछले महीने ही जिले के परबत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी परिवार नियोजन के लिए नसबंदी का ऑपरेशन कराने आई महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया था। जानकारी के अनुसार परबत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी कराने आई महिलाओं को आपरेशन से पहले फर्श पर लेटाया गया और फिर इस तरह से लापरवाही के साथ उनका ऑपरेशन किया गया था।