बिहार में आज विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान चल रहा है। इसी दौरान पूर्णिया से बड़ी खबर आई है। बतया जा रहा है की यहाँ मतदान केंद्र 282 पर वोटिंग के दौरान हिंसा मच गयी है। यहाँ से सूचना मिली है की लाइन में लगे एक मतदाता को सुरक्षा कर्मी ने डंडा मार दिया उसके बाद यहाँ बवाल मच गया। इस दौरान भीड़ को काबू लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है और यह भी बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों द्वारा यहां फायरिंग भी हुई है। साथ ही अभी पुलिस ने 3 लोगो को हिरासत में ले लिया है।
पूर्णिया की धमदाहा विधानसभा के अलीगंज स्थित बूथ संख्या 282 पर मतदान बहुत ही शांतिपूर्वक चल रहा है। यहाँ पर मतदाताओं की लाइन लगी थी सभी लोग नियम का पालन करते हुए लाइन में खड़े थे लेकिन तभी लाइन सीधी करने को लेकर सीआईएसएफ के जवान ने एक वोटर को डंडा मार दिया। इसलिए यहाँ पर विवाद बढ़ता गया। देखते ही देखते वोटर सुरक्षाबलों पर भरी पड़ने लगे।
फिर सुरक्षा बल ने भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए लाठियां चलाना शुरू कर दिया। और लाठीचार्ज देखते ही मौके पर भगदड़ मच गई। लोगो ने बतया की स्थिति को काबू में करने के लिए सुरक्षा जवानों ने फायरिंग भी किया। करीब 4 -5 राउंड यहाँ पर फायरिंग हुई। और पुलिस ने 3 लोगो को हिरासत में ले लिया है।