बिहार में चुनाव के दौरान बीजेपी का प्रचार पूरे चरम पर है। सभी पार्टी के बड़े बड़े नेताओं का हवाई सफर लगातार जारी है। इसी सिलसिले में बिहार चुनाव में प्रचार के दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया इस कारण उनके हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बताया जा रहा है कि वो पटना से मोतिहारी चुनावी रैली के लिए जा रहे थे। लेकिन गनीमत की बात है कि हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को चुनाव प्रचार के लिए बेतिया जाना था जिसके लिए वो सुबह 10 बजे पटना से रवाना पटना एयरपोर्ट हो गए है। लेकिन पटना से उड़ान भरते ही हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया। करीब 40 मिनिट तक उनका हेलिकॉप्टर हवा में बिना कोई संपर्क के रहा लेकिन बाद में मनोज तिवारी के हेलिकॉप्टर की वापस पटना एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
मनोज तिवारी बीजेपी संसद के साथ ही भोजपुरी सिने स्टार है। अभी वो हर रोज़ रोड शो और जनसभा करके एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। वो बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक हैं। बिहार में मनोज तिवारी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।