पटना : बिहार में नई सरकार के गठन के बाद आज से प्रदेश में विधानसभा के सत्र की शुरुआत हो गई है. इसी बीच विधानसभा में पहले ही दिन विवाद भी देखने को मिला है. आज नेताओं के बीच जमकर जुबानी ज़ंग देखने को मिली. विवाद का केंद्र रहे AIMIM के विधायक अख्तरुल इमान.
शपथ के दौरान विवाद…
आज संसद सत्र के पहले दिन ही विधानसभा में AIMIM के विधायक की शपथ के दौरान विवाद हो गया. दरअसल, उन्होंने शपथ पत्र में लिखे ‘हिन्दुस्तान’ शब्द का इस्तेमाल करने से मना कर दिया. उन्होंने हिन्दुस्तान न बोलकर भारत शब्द का इस्तेमाल किया. जब उनका नाम शपथ हेतु पुकारा गया तो उन्होंने तुरंत हिंदुस्तान पर आपत्ति जताई.
अख्तरूल को उर्दू भाषा में शपथ लेनी थी, हालांकि उर्दू में हिन्दुस्तान लिखा हुआ था और ऐसे में उन्होंने प्रोटेम स्पीकर से भारत शब्द का उपयोग करने की अनुमति मांगी. इसके पीछे उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि, ‘हिंदी में भारत के संविधान की शपथ ली जाती है. मैथिली में भी हिन्दुस्तान की जगह भारत शब्द का ही इस्तेमाल किया जाता है तो फिर उर्दू में हिन्दुस्तान क्यों’ ?
आगे AIMIM के विधायक ने कहा कि मैं हिन्दुस्तान के संविधान नहीं बल्कि भारत के संविधान की शपथ लेना चाहता हूं. विधायक के इस बयान से विधानसभा में बवाल मच गया था. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था और उसके 5 विधायकों ने जीत हासिल की है.