बिहार चुनाव: तीसरे एवं अंतिम चरण के चुनाव के लिए मतदान शुरू

Share on:

बिहार विधान सभा में 78 सीटों पर तीसरा और अंतिम मतदान आज होना है। इस अंतिम चरण के मतदान में 15]जिले के 78 सीटों के लिए खड़े हुए 1204 प्रत्यशी अपनी किस्मत दांव पर लगा रहे है। इस चुनें के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। इन उम्मीदवारों में विधानसभा अध्यक्ष और राज्य मंत्रिमंडल के 12 सदस्य शामिल हैं। इस तीसरे दौर में करीब 2.34 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

पीएम मोदी एवं अमित शाह की अपील

बिहार में मतदान शुरू होने के पहले भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि लोगों से लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनने की अपील की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हुए वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है।

https://twitter.com/narendramodi/status/1324887170247655424?s=20

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार विधान सभा के अंतिम चरण में मतदान से पीले ट्वीट कर के लोगो को अपना सन्देश दिया। शाह ने कहा कि बिहार में तीसरे व अंतिम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अपने मत अधिकार का उपयोग कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. विशेषकर युवाओं से आवाहन करता हूं कि बिहार में विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।

https://twitter.com/AmitShah/status/1324886806014296064?s=20

बूथो में लगी लाइन
बिहार में तीसरे चरण के चुनाव के लिए लोगो का उत्साह देखते ही बन रहा है। तीसरे चरण के मतदान शुरू हिनके पहले ही लोगो का हुजूम लगना शुरू हो गया है। यहाँ पर लोग मतदान देने के साथ साथ लाइन में खड़े होने के साथ सोशल डिस्टनिंग का पालन करते हुए एक अच्छे नागरिक होने का फर्ज अदा कर रहे है।

https://twitter.com/ANI/status/1324890565083688960?s=20