बिहार लाइव अपडेट : जाने 3 बजे तक हुआ कितना मतदान

Share on:

बिहार में विधानसभा चुनाव का मतदान अपने अंतिम चरण पर है। मतदान के खत्म होने को कुछ ही घंटो का वक़्त बाकी है लें अभी तक 50 प्रतिशत मतदान भी नहीं हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार में दूसरे चरण में 3 बजे तक 44.51 फीसदी मतदान ही हुआ है।

https://twitter.com/ANI/status/1323566801121275904?s=20

बोतिया के मतदान केंद्र में हुई मारपीट, तोड़ा गया EVM

बोतिया के नौतन विधानसभा के कोतराहा के बूथ नंबर 251 में मतदान के दौरान बड़ा बवाल हो गया। मतदान की पर्ची काटने को लेकर पुलिस और मतदातओं में विवाद हो गया। बाद में भीड़ उग्र हो गई और पुलिस मर मार पीट करने का आरोप लगते हुए EVM को तोड़ दिया। इसके बाद 2 घंटे तक इस केंद्र में मतदान बंद रहा। बड़ी मुश्किल से प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मतदान शुरू हो सका

11 बजे तक हुई 19.30 वोटिंग

बिहार में अब धीरे धीरे मतदान केंद्र पर भीड़ नज़र आने लगी है। यहाँ लोग अब मतदान करने आने लगे है। जहाँ बिहार में 10 बजे तक सिर्फ 8.14 फीसदी मतदान हुआ था तो वहीँ 11 बजे तक 19.30 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान मुजफ्फरपुर नगर में हुआ यहाँ 26.52 फीसदी वोटिंग हुई है।

बिहार में देखे 10 बजे तक कितनी वोटिंग हुई

बिहार में वोटिंग की रफ़्तार सुस्त है। चुनाव आयोग ने जारी की जानकारी के अनुसार, सुबह 10 बजे तक बिहार में सिर्फ 8.14 फीसदी मतदान हुआ है। पटना के अधितर पोलिंग बूथों में सन्नाटा पसरा हुआ है। यहाँ पर केंद्र के कर्मी मतदाता के आने का इंतज़ार कर रहे है।

दूसरे चरण के मतदान में मतदाताओं की कमी, सूने पड़े केंद्र

बिहार में दूसरे चरण पर मतदान पूरे जोरो शोरो से चल रहा है। कोरोना काल के चलते हुए योग ने वोटिंग का समय एक घंटे बढ़ा दिया है। बिहार में 94 सीटों में 88 सीटों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होंगे। की बची 8 सीटों पर सुबह 7 से 4 बजे तक ही वोटिंग होगी. इसमें तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट भी शामिल है। लेकिन बिहार के कुछ मतदान केंद्र अभी से सूने पड़ गए है .