बिहार चुनाव : 2 करोड़ से अधिक मतदाता कल लिखेंगे 1066 प्रत्याशियों का भविष्य

Share on:

पटना : बिहार में चुनावी मतदान का शंखनाद कल से होने जा रहा है. बुधवार को 16 जिलों की 71 सीटों पर पहले चरण का मतदान होगा. इसके बाद 3 नवंबर को दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. वहीं चुनावी परिणाम 10 नवंबर को जारी होगा. फिलहाल पहले चरण के मतदान की बात करें तो बिहार के करीब 2 करोड़ मतदाता कल मतदान करेंगे. वहीं इस दौरान 1066 उम्मीदवारों का भाग्य भी कल लिख दिया जाएगा. आइए आज जानते हैं बिहार में पहले चरण के मतदान को देखते हुए कुछ ख़ास बातों के बारे में…

पहले चरण के मतदान से संबंधित महत्पूर्ण बातें…

कुल मतदाता – 2,14,84,787

पुरुष – 1,12,76,396
महिला – 1,01,29,101
थर्ड जेंडर – 599
सर्विस – 78,691
महिला सर्विस – 3,333

कुल प्रत्याशी – 1066

पुरुष – 952
महिला – 114

किस पार्टी ने कितने उम्मीदवार उतारे…

पहले चरण का मतदान कुल 71 सीटों के लिए होने जा रहा है. बता दें कि प्रदेश में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं. ऐसे में यह जानना आवश्यक है कि कौन-सी पार्टी ने कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

आरजेडी: 42
एलजेपी: 41
आरएलएसपी: 40
जेडीयू: 35
बीजेपी: 29
बीएसपी: 26
कांग्रेस: 21
एनसीपी: 21

बिहार चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तैयारी…

कोरोना महामारी के दौरान बिहार के चुनाव सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी है. इस चुनाव में 31394 बैटेल यून‍िट उपयोग में लाई जाएगी. पहले चरण के मतदान के लिए कुल 31371 बूथ बनाए गए हैं. 31371 यून‍िट वीवीपैट भी इस दौरान उपयोग में लिए जाएंगे. वहीं चुनाव आयोग ने थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर आदि के भी पुख्ता इंतज़ाम किए हैं.