पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) पर बड़ा अपडेट, होली से पहले किसानों के खाते में आ जाएंगे 2000 रुपये

pallavi_sharma
Updated on:

PM Kisan Yojana Update: देशभर के करीब दो करोड़ किसानों को पीएम सम्मान निधि (pm kisan samman nidhi yojana) की 12वीं किस्त नहीं मिली। दरअसल उनके रिकॉर्ड में गड़बड़ियां पाई गई। इस कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकारों किसानों के रिकॉर्ड को अपडेट कर रही है। भारत सरकार ने पिछले साल 31 मई को 11वीं किस्त का भुगतान किया था। वहीं 17 अक्टूबर को 12वीं किस्त जारी की गई।

होली (Holi) से पहले मिल सकती है १३ वी किश्त

रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी देश के किसानों को होली से पहले अपनी 13वीं किस्त ट्रांसफर कर देंगे. यानी होली से पहले किसानों के खाते में पैसे आएंगे तो वह अपने त्यौहार को अच्छे से मना लेंगे. इससे साथ ही केंद्र सरकार ने बताया कि जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है, उनके खाते में पैसे नहीं आएंगे.

इन महीनो में भेजे जाते है किस्त के रुपये

अप्रैल-जुलाई की किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, अगस्त-नवंबर की किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच, दिसंबर-मार्च की किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच

ट्वीट कर दी जानकारी

एग्रीकल्चर इंडिया ने ट्वीट कर बताया है कि इस योजना के तहत 11.37 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों ने पंजीकरण करवाया हुआ है.

कर लें यह जरूरी काम

13वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों को बिना केवाईसी के पैसे नहीं मिलेंगे. इसके लिए किसान एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में ऑनलाइन ही ईकेवाइसी करा सकते हैं. साथ ही किसान आधार कार्ड और बैंक की डिटेल ध्यान से भरें. नाम, पता लिखने में छोटी मोटी गलती भी न करे.

किन किसानो (Farmers) को मिलेगा पैसा

किसानों को पीएम किसान निधि की अगली किस्त मिलेगी। जिनके रिकॉर्ड 4 शर्तों को पूरा करेंगे। पहला कि जमीन रिकॉर्ड वेरिफाई होना चाहिए। दूसरा ई-केवाईसी (KYC) होना चाहिए। तीसरी शर्त है कि बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। चौथी शर्त यह है कि खाता भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम से जुड़ा होना चाहिए।

Also Read – RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास आज करेंगे ब्याज दरों का ऐलान