RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ( Shaktikanta Das) आज करेंगे ब्याज दरों का ऐलान

ashish_ghamasan
Updated on:
Shaktikanta Das

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक समिति (MPC) की तीन दिवसीय बैठक सोमवार से शुरू हुई है और संभावना जताई जा रही हैं कि केंद्रीय बैंक इस बार भी रेपो रेट में बढ़ोतरी कर सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ( Shaktikanta Das) पॉलिसी मीटिंग में लिए गए फैसलों का आज ऐलान करेंगे।

सोमवार से शुरू हुई RBI की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक की अध्यक्षता RBI के गवर्नर शक्तिकांता दास कर रहे हैं। रेपो रेट में इस बार RBI की ओर से कितनी बढ़ोतरी की जाएगी, इसका फैसला बुधवार यानी आज हो जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, इससे पहले दिसंबर में आरबीआई की ओर से रेपो रेट में 35 आधार अंक की बढ़ोतरी की गई थी।

Also Read – गौतम अडानी को मिली बड़ी राहत, दुनिया के शीर्ष 20 अरबपतियों की लिस्ट में फिर हुए शामिल

Shaktikanta Das करेंगे आज इन  फैसलों ऐलान

RBI की मौद्रिक समिति (MPC) की बैठक इसलिए भी काफी अहम है क्योंकि यह मीटिंग बजट के बाद पहली और वित्त वर्ष की आखिरी है। पिछली पांच क्रेडिट पॉलिसी में आरबीआई कुल 225 बेसिस पॉइंट या 2.25 फीसदी का इजाफा रेपो रेट में कर चुका है। कुछ जानकारों का मानना है कि सरकार पॉलिसी रेट में इजाफा नहीं करेगी, वहीं कुछ ऐनालिस्टों का मानना है कि सरकार पॉलिसी रेट में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर सकती है।

विश्लेषकों के मुताबिक, आरबीआई बुधवार को रेपो रेट को बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर सकता है। कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि इस बार आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी को नरम रुख अपना सकता है। क्योंकि देश में महंगाई की दर गिरकर केंद्रीय बैंक के अनुमान के अंदर रही है। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक 6 फरवरी से शुरू हुई है और 8 फरवरी यानी आज इसके नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा।