Live Update: गुजरात बीजेपी में बड़ा सियासी उलटफेर हो रहा हैं। बता दें विजय रुपाणी ने शनिवार को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी को आभार व्यक्त करता हूं। विजय रुपाणी ने शनिवार को ही राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें इस्तीफा सौंप दिया।
बता दें इस्तीफा देने के बाद विजय रुपाणी ने पार्टी आलाकमान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है और उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विशेष मार्गदर्शन मिलता रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में गुजरात ने नए आयामों को छुआ है।
पिछले पांच सालों में मुझे भी योगदान करने का जो अवसर मिला, उसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं।” उन्होंने आगे कहा, ”मेरा मानना है कि गुजरात के विकास की यह यात्रा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक नए उत्साह, ऊर्जा के साथ नए नेतृत्व में आगे बढ़नी चाहिए और यह ध्यान रखकर मैंने पद से इस्तीफा दिया है।”
गुजरात के मुख्यमंत्री पद से विजय रुपाणी के इस्तीफा देने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, सबसे बड़ा सवाल तो यह हैं कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? वहीं सूत्रों की माने तो, मुख्यमंत्री पद की रेस में चार नाम आगे चल रहे हैं। इन नामों में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया जोकि अभी हेल्थ मिनिस्टर हैं, उनका नाम भी शामिल है। मनसुख मंडाविया को जुलाई में हुए मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है वहीं दूसरा नाम वर्तमान डिप्टी सीएम नितिन पटेल का है। वह भी अगले मुख्यमंत्री पद की रेस में चल रहे हैं। इसके अलावा, दो अन्य नामों में सीआर पाटिल और गोरधन जदाफिया शामिल हैं।
बता दें गुजरात में अगले साल दिसंबर 2022 में विधानसभा चुनाव होंगे। जिसके पहले ही विजय रुपाणी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। यह काफी अहम माना जा रहा हैं। वहीं सूत्रों की माने तो, अब नए नेतृत्व के साथ बीजेपी गुजरात में अगला चुनाव लड़ने जा रही है। आम आदमी पार्टी भी पिछले कुछ महीनों से राज्य में बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है।
वहीं कोरोना वायरस की दूसरी लहर समेत कई मुद्दों को पार्टी ने जोर-शोर से उठाते हुए रुपाणी सरकार को घेरा है, जबकि कांग्रेस ने भी पिछले गुजरात चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके बाद से ही कांग्रेस कार्यकर्ता भी लगातार गुजरात में सक्रिय होकर मुद्दों को उठाते रहे हैं। वहीं अब बात यह हैं कि विजय रुपाणी के बाद नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा, वैसे अभी तक इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। बता दें कि कुछ सालों को छोड़कर साल 1995 से ही गुजरात में ज्यादतर बीजेपी की सरकार रही है।
वहीं बीजेपी ने कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पिछले कुछ महीनों में बदला हैं। बता दें पहले दो बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों को बदला गया और अब हाल ही में कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से येदियुरप्पा को जाना पड़ा। उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से हटाकर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने पुष्कर सिंह धामी को नया मुख्यमंत्री बनाया था। बता दें अगले साल ही उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं, कर्नाटक में पार्टी ने येदियुरप्पा की जगह बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी है।