बैतूल सड़क हादसा:
बैतूल से भोपाल जा रही एक बस, सोमवार एक सड़क हादसे की शिकार हो गई, जिसमें 15 यात्री चोटिल हो गए। यह घटना सोनाघाटी पर घटी। बस, जो लक्ष्मी नारायण कंपनी की थी, बैतूल से भोपाल जा रही थी और डंपर शाहपुर से बैतूल की ओर आ रहा था। घटना के अनुसार, सड़क पर मवेशियों का समूह बैठा था, जो बस की राह में था। बस डंपर आमने – सामने से आ रहे थे और इन मवेशियों के बचाव के प्रयास के दौरान, बस और मवेशियों के बीच एक टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन मवेशियों की मौके पर ही मौके पर मौके हो गई।
कूनो नेशनल पार्क से दो नर चीतों को किया रिलीज:
कूनो नेशनल पार्क में दो नर चीतों को क्वॉरेंटाइन बाड़े से बड़े बाड़े में रिलीज किया गया है। इन दो चीतों के नाम हैं गौरव और शौर्य, जो एक ही परिवार के हैं। पिछले महीने, इन्हें हेल्थ चेकअप के लिए क्वॉरेंटाइन में रखा गया था। कूनो नेशनल पार्क के प्रबंधन टीम के अनुसार, गौरव और शौर्य पूरी तरह स्वस्थ हैं।
पुलिस पर बालाघाट में नक्सलियों ने की फायरिंग:
बालाघाट, छत्तीसगढ़: रविवार शाम को बालाघाट जिले में देवरबेली चौकी के मलकुंआ और राशिमेटा के जंगल में हॉकफोर्स के जवानों और नक्सलियों के बीच एक्सचेंज ऑफ फायरिंग हुआ। हॉकफोर्स की ओर से 8 से 10 राउंड फायरिंग होने की जानकारी मिली है। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि सर्चिंग कर रही हॉकफोर्स की टीम पर मलाजखंड दलम के नक्सलियों ने फायरिंग की। जवाब में हॉकफोर्स ने भी फायरिंग की। इसके बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। नक्सली दल में लगभग 10 से 12 नक्सली थे।