कर्मचारियों-पेंशनर्स को राज्य सरकार की बड़ी सौगात, DA में 4 फीसद की बढ़ोत्तरी, एरियर्स-बोनस का होगा जल्द भुगतान, नया आदेश हुआ जारी

Share on:

DA Hike: दशहरे के बीच केंद्र सरकार द्वारा देश के 63 लाख पेंशन कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत मिली है। पेंशनर्स कर्मचारी और पारिवारिक पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता बढ़ोत्तरी के लिए एक नया आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं वित्त मंत्रालय द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद DoPPW द्वारा आदेश जारी किया जा चूका है। वहीं महंगाई भत्ते की नई दर 42% से बढ़ाकर 46% कर दी गई है। इससे पहले केंद्र सरकार या मोदी सरकार द्वारा 48 लाख कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया गया था। जिसके लिए वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी किया जा चूका है। वहीं रेलवे कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते वृद्धि के आदेश जारी किया जा चुके है। अब पेंशन भोगियों के DR (महंगाई राहत) को लेकर नया आदेश जारी किया गया है।

इस स्थिति में उनके बेसिक वेतन में वृध्दि की जा सकती है। उनके सैलरी में 18000 रुपए से लेकर 26000 रुपए तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है। लोकसभा चुनाव इस विषय पर सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है। वित्त मंत्रालय द्वारा कर्मचारियों के DA में वृध्दि और पेंशन मंत्रालय द्वारा पेंशन भोगियों के DA में वृध्दि के लिए आदेश जारी किया जा चूका है। वहीं अब केंद्रीय पेंशनर्स सहित पारिवारिक पेंशन भोगियों के लिए महंगाई राहत में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही कर्मचारी और पेंशनर्स की पेंशन और सैलरी में 27350 तक की वृध्दि की जा सकती है।

मोदी सरकार द्वारा अब डीए में वृध्दि के दौरान अब रेलवे द्वारा कर्मचारियों को बोनस समेत DA में वृध्दि का भी लाभ प्राप्त हुआ था। कर्मचारियों को 76 दिन का वेतन बोनस के रूप में दिया गया था, साथ ही महंगाई भत्ते में 4 फीसद का इजाफा किया गया था, जिसके लिए रेलवे मंत्रालय द्वारा नया आदेश जारी कर दिया गया है। अब उनके 46 प्रतिशत की नई दर से महंगाई और महंगाई राहत का लाभ मिलेगा। रेलवे में कार्यरत सभी कर्मचारियों समेत पेंशनर्स भी लाभप्रद होंगे। साथ ही उन्हें 3 महीने के एरियर्स और बोनस का भुगतान किया जाएगा।