Indore News : पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरी करने वाला बड़ा गैंग, जप्त किया लाखो का सामान

Share on:

इंदौर(Indore News): इंदौर शहर में चोरी/नकबजनी , लूट एवं संपत्ति संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त इंदौर नगर  हरिनारायणचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त इंदौर मनीष कपूरियाद्वारा चोरी, लूट, के अपराधों मे लिप्त संदिग्ध बदमाशो की धरपकड़ के संबंध में प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में –

पुलिस उपायुक्त जोन-3 इंदौर धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-3 इंदौर राजेश रघुवंशी व सहा. पुलिस आयुक्त (हीरानगर) डी.एस. येवले के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना हीरानगर द्वारा शादी समारोह में घुसकर चोरी करने वाले राजस्थान के बावरिया गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

Read More : अब आप घर बैठे कमा सकते हैं इतने रुपए, आधार कार्ड से होगा बड़ा फायदा

पुलिस थाना हीरानगर पर दिनांक 06.02.2022 को फरियादी द्वारा सूचना दी गयी की उसकी बेटी की शादी का कार्यक्रम मदन महल गार्डन में चल रहा था, वर पक्ष के लोग भी उपस्थित थे, मैने अपनी बेटी को शादी में कुछ नगद रूपये एवं जेवर दिये थे, जिसे हमने कुर्सियों के पास रखा था। सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे, बाद मैने देखा कि वह बैग वहां पर नहीं था। जिसे काफी ढूंढा और पूछताछ की लेकिन बैग का कुछ पता नहीं चला। फरियादी की सूचना पर से थाना हीरानगर पर तत्काल अप.क्र. 117/2022 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तथा इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी।

घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये तत्काल थाना प्रभारी हीरानगर निरी. सतीश पटेल द्वारा पुलिस की अलग- अलग टीमों का गठन किया जाकर, स्वयं घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज चेक किये तथा संदेहियो से पूछताछ की। चूँकि घटना रात की थी जिस कारण से सी.सी.टी.व्ही. फुटेज में भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था। फुटेज में घटना स्थल पर एक संदिग्ध ऑटो रिक्शा दिखाई दिया जिसकी तलाश हेतु तत्काल पुलिस की अलग-अलग टीमो का गठन किया जाकर रवाना किया गया तथा पुलिस की एक टीम को राजस्थान के भरतपुर भी रवाना किया गया।

Read More : कीव पर 40 मिनट में बरसे 3 दर्जन मिसाइल, अमेरिकी सीनेटर ने दी जानकारी

इसी कडी में दिनांक 24/02/2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की हीरानगर मेन रोड इन्दौर पर स्थित मदन महल गार्डन में दिनांक 06/02/2022 को रात में जो संदिग्ध व्यक्ति मदन महल गार्डन में घुसा था, उस हुलिये का एक लडका का के – टू गार्डन के आस पास घूमता हुआ दिखाई दिया है । उक्त सूचना पर थाना प्रभारी हीरानगर निरीक्षक सतीश पटेल ने पुलिस टीम को तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त संदेही को पकड़कर मनोवैज्ञानिक तरीके से विस्तृत पूछताछ करने पर नाबालिक के द्वारा अपने अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर मदन महल गार्डन में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

पुलिस द्वारा साथी आरोपी ऑटो चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। संपूर्ण विधिसम्मत कार्यवाही करते हुये दोनो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 ऑटो रिक्शा, चोरी के 2.70 लाख नगद, 01 जोड़ी पायजब, 01 कमरबंध जब्त किया गया। उक्त घटना के अतरिक्त अन्य घटनाओ एवं गिरोह के अन्य सदस्यों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य घटनाओ के संबंध में भी खुलासा होने की संभावना है।

गिरफ्तार आरोपियो का विवरण-

1. विधि का उल्लंघन करने वाला बालक उम्र 15 साल नि. गांधीनगर भरतपुर राजस्थान।
2. अभिषेक उर्फ सोल्जर पिता संतोष योगी उम्र 24 साल नि. 20 सी सूर्यदेव नगर जिला इंदौर।

तरीका – ए वारदात – गिरोह के सदस्य राजस्थान से इंदौर आकर पहले शादी के गार्डनों की रैकी करते थे, बाद अपने साथ ऑटो चालक को लालच देकर शामिल करते थे। टीम के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर फिल्मी स्टाईल में शादी समारोह का पैसा एवं गहनो से भरे बेग को उठाकर टीम के अन्य सदस्यों की मदद से सारा माल उड़ाकर ले जाते थे।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी हीरानगर सतीश पटेल टीम प्रभारी के रूप में कार्य करते हुये उप निरीक्षक कमल किशोर, उप निरीक्षक शिवराज ठाकुर, प्र.आर. विनोद पटेल, आर. विशाल जादौन, आर. जितेन्द्र गोयल, आर. मुकेश जादौन, आर. इमरत यादव, आर. विजय सिंह गौर, आर. अनिल परमार की सराहनीय भूमिका रही ।