महाधिवेशन के पहले दिन बड़ा फैसला- कांग्रेस कार्यसमिति का नहीं होगा चुनाव, खड़गे को मिली पावर

ashish_ghamasan
Updated on:

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है। देशभर से कांग्रेस नेता शामिल हुए हैं। कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों के लिए कोई चुनाव नहीं होगा। कांग्रेस अध्यक्ष ही CWC मेम्बर्स की नियुक्ति करेंगे। कुछ ही देर में राहुल गांधी पहुंचने वाले हैं। संभावना जताई जा रही है कि, सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) भी आज ही पहुंचेगीं।

दोपहर 2 बजे से ज्यादा समय तक स्टीयरिंग कमेटी की बैठक चली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (mallikarjun kharge) ने कहा, महाधिवेशन विधानसभा चुनावों और उसके बाद 2024 के आम चुनाव की पृष्ठभूमि में हो रहा है, जो एक बड़ी चुनौती भी है और एक बड़ा अवसर भी है। जानकारी के मुताबिक संचालन समिति की बैठक में तीन नेताओं ने सीडब्ल्यूसी चुनाव करवाने की मांग की। इसमें दिग्विजय सिंह, अजय माकन और अभिषेक मनु सिंघवी शामिल रहे।

Also Read – iphone 14 Plus खरीदने वालों के लिए बड़ा मौका, यहां मिल रही पूरे 11 हजार की छूट, फटाफट करें बुक

कांग्रेस कार्यसमिति का नहीं होगा चुनाव…

अधिवेशन के दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि स्टीयरिंग कमेटी में खुलकर बातचीत हुई। सभी सदस्यों ने अपनी बात रखी। सिंघवी ने कहा कि अभी कोई दिक्कत है तो 2024 लोक सभा चुनाव के बाद सीडब्ल्यूसी चुनाव कराए जाएं। जयराम रमेश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संचालन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकार दिया जाए कि वह कार्य समिति के सदस्य नामित करें।

कांग्रेस के अधिवेशन की शुरुआत स्टीयरिंग कमेटी की बैठक से हुई। इसमें गांधी परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ। मल्लिकार्जुन खड़गे बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। सचिन पायलट ने कहा कि, 2024 तक कैसे NDA को पराजित कर पाएंगे, उस पर बहुत सारी चर्चाएं होंगी।