संदेशखाली मामले पर कलकत्ता HC ने बड़ा फैसला दिया है। जानकारी के अनुसार कोर्ट ने मंगलवार को संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर 5 जनवरी को हुए हमले से संबंधित मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को स्थानांतरित कर दिया है। इसके बाद से केंद्रीय एजेंसी ने निलंबित TMC के नेता शेख शाहजहां को भी हिरासत में लेने की उम्मीद जताई जा रही है।
बता दें केंद्रीय एजेंसी द्वारा निलंबित TMC नेता शेख शाहजहां को भी हिरासत में लेने की उम्मीद है, जिन्हें पिछले हफ्ते उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखान में एक घर से गिरफ्तार किया गया था। ऐसे में दक्षिण बंगाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) सुप्रतिम सरकार ने बताया कि TMC नेता को 5 जनवरी को हमले से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया था।
वही दूसरी तरफ कलकत्ता HC के आदेश के बाद सीबीआई आज शाम तक शेख शाहजहां को हिरासत में ले सकती है। कोर्ट के आदेश के बाद ममता सरकार को बड़ा झटका लग सकता है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें शाहजहां शेख संदेशखाली का कद्दावर नेता माना जाता है। हालांकि BJP के कई नेता सरकार पर शाहजहां शेख को बचाने का आरोप लगा रहे थे।
गौरतलब है कि घटना के 55 दिनों बाद TMC से निलंबित नेता शाहजहां शेख संदेशखाली मामले का मुख्य आरोपी है और वो लगातार फरार चल रहा था। ED की टीम पर हमले के बाद शाहजहां शेख 55 दिनों तक फरार था। गिरफ्तारी के मामले में विपक्ष लगातार ममता सरकार पर निशाना साध रहा था।