इतना आलीशान है बिग बॉस का घर, इन तस्वीरों में देखें अंदर का नजारा

Ayushi
Published on:

बोलीवुड के बिंग ह्यूमन सलमान खान एक बार फिर बिग बॉस सीजन 14 होस्ट करने जा रहे हैं। सलमान खान बिग बॉस को पिछले 10 सालों से होस्ट कर रहे हैं।

यह सीजन उनका 11 सीजन होगा जिसे वह होस्ट करने जा रहे हैं। जैसा की आप सभी जानते है बिग बॉस 13 ने पिछले साल टीआरपी में खूब धूम मचाई थी। वहीं अब सीजन 14 भी धूम मचाने वाला है। अब ये जानना है कि दर्शकों को ये सीजन कितना पसंद आता है। फैंस का इंतजार अब जल्द ही ख़त्म होने वाला है। क्योंकि ये सीजन 3 अक्टूबर यानी कल से प्रसारित होने वाला है।

आपको बता दे, मेकर्स जहां इस सीजन को हिट बनाने की पूरी तैयारी में है। वहीं शो की कुछ घर की तस्वीरें सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रही है। आप इन तस्वीरों में देख सकते है बेडरूम से बाथरूम तक कितना आलीशान है बिग बॉस का घर। हर कोई बिग बॉस का अंदर का घर देखने के लिए बड़े ही बेसब्र था जिसके बाद अब फायनली उनका ये इन्तेजार खत्म हुआ।

आज सोशल मीडिया पर बिग बॉस के घर की तस्वीरें छाई हुई है। दरअसल, कोरोना की वजह से इस बार बिग बॉस का घर फिल्म सिटी में ही बनाया गया है। इस शो का पहला एपिसोड 1 अक्टूबर को सलमान शूट करने वाले थे। शो को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है। आज हम आपको इस शो की वायरल तस्वीरें बताने जा रहे हैं। इस तस्वीर में बिग बॉस का बेडरूम, वॉशरूम, कैप्टन रूम के साथ लिविंग रूम भी दिखाई दे रहा है।

ये जो तस्वीरें आई हैं उनके देखकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी। आपको बता दे, शीशे का महल और सतरंगी दुनिया से कम नहीं है बिग बॉस 14 का यह आलीशान घर। घर की खूबसूरत कमरों, सजावट और दीवारों के पीछे मास्टर डिजाइनर ओमंग कुमार का हाथ है। उन्होंने इसमे मॉडर्न, टेक्नोलॉजी और भव‍िष्य के डिजाइंस को देखते हुए घर को रंग-रूप दी है।

साथ ही यहां कंटेस्टेंट्स के लिए थ‍िएटर, स्पा, डाइन‍िंग एर‍िया से लेकर शॉप‍िंग मॉल तक मौजूद है। इस बार शो में काफी बदलाव हुए हैं। कोरोना के चलते नियम से लेकर घर की डेकोरेशन तक, सब कुछ अलग है। दरअसल, इस बार घरवालों को सुविधा के लिए स्पा रूम भी दिया जा रहा है। जिसका लुक सबसे अलग है। वहीं इस बार बेडरूम भी काफी कलरफुल है।

इस घर के बारे में बताते हुए आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार ने बताया कि ढाई महीने पहले मैं और प्रोडक्शन डिजाइनर वन‍िता ओमंग कुमार ने इसके डिजाइन के बारे में सोचना शुरू किया था, हमने घर को भव‍िष्य में होने वाले घर के ढांचे और मौजूदा पैन्डेमिक पर‍िस्थ‍िति को थीम के तौर पर रखने की सोची।

हमने यहां उन सुविधाओं को भी रखने का फैसला किया जिसे लोगों ने लॉकडाउन के दौरान मिस किया, इसल‍िए यहां मॉल, स्पा, थ‍िएटर सब है। घर में फंकी ब्राइअ कलर्स और मैटेलिक ह्यूज का कॉम्ब‍िनेशन है।

आगे उन्होंने ने बताया कि घर के दरवाजे पर बड़े-बड़े कुत्ते घर की सुरक्षा में खड़े हैं। घर का ऑटोमैट‍िक एंट्रांस आंख की तरह है। घर में कोई स्ट्रेट लाइन नहीं है, हर सर्फेस पर कर्व्स है।

घर का हर जोन यूनीक है और हमारी थीम को बेहतरी तरीके से समझाता है। घर के अंदर मौजूद हर सामान कुछ कहानी कहता है, इसी के साथ टास्क को पूरा करने में भी वह स्पेस मदद करता है।

आपको बता दे, बिग बॉस 14 शन‍िवार 3 अकटूबर से रात 9 बजे प्रीमियर होने वाला है। ये हर सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े 10 बजे और शन‍िवार-रव‍िवार रात 9 बजे कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।