आंध्र प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कांग्रेस के कद्दावर नेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे। पूर्व सीएम रेड्डी के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद वे जल्द ही बीजेपी में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें रेड्डी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि उनके इस खत के माध्यम से उनका कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा स्वीकार किया जाए। हालांकि इस पत्र में उन्होंने किसी भी कारण का जिक्र नहीं किया है।
Also Read : इंदौर पुलिस कमिश्नर के बेटे के साथ भोपाल के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में रैगिंग, तीन छात्रों को हॉस्टल से निकाला
गौरतलब है कि किरण कुमार रेड्डी आंध्र प्रदेश के विभाजन से पहले राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे। साथ ही वे दिवंगत मुख्यमंत्री डॉ.वाईएस राजशेखर रेड्डी के कार्यकाल के दौरान मंत्री और बाद में विधानसभा अध्यक्ष भी रहे। उनके पिता नल्लारि अमरनाथ रेड्डी पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और नरसिंहा राव के काफी करीबी थे।