इंदौर पुलिस कमिश्नर के बेटे के साथ भोपाल के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में रैगिंग, तीन छात्रों को हॉस्टल से निकाला

Pinal Patidar
Published on:

भोपाल के नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, यहां से रैगिंग का हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है। सूत्रों का कहना है कि 19 फरवरी की रात इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा के बेटे के साथ रैगिंग हुई थी। जानकारी के लिए बता दें तीन सीनियर छात्रों ने ऐसी हरकत की जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह जाएगा।

दरअसल, तीन सीनियर छात्रों ने उनके हॉस्टल पहुंचकर उसे शराब पीने और पिलाने को कहा था। लेकिन पुलिस कमिश्नर के बेटे ने पीने से मना कर दिया, जिसके चलते उसके साथ मारपीट भी की थी। यहां से बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि पीड़ित छात्र ने इसकी शिकायत यूजीसी की एंटी-रैगिंग हेल्पलाइन में की थी। इसके बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने तीन दिन में जांच की और 25 फरवरी को कुलपति डॉ. वी विजयकुमार को रिपोर्ट सौंपी थी। जिन तीन छात्रों को हॉस्टल से निकाला गया है।

Also Read – इंदौर शहर में पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मना रंगपंचमी का त्यौहार, पुलिस पूर्ण सतर्कता के साथ रही तैनात

जानकारी के लिए बता दें बीस दिन बाद कार्रवाई करते हुए तीन सीनियर स्टूडेंट्स को दो साल के लिए हॉस्टल से निकाला गया है। हालांकि, यूजीसी की गाइडलाइन कहती है कि रैगिंग की शिकायत में 24 घंटे में कार्रवाई करना चाहिए। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर तीन छात्रों को दोषी पाया गया है। उन पर कार्रवाई की गई है। उन्हें हॉस्टल से बाहर कर दिया गया है। रिपोर्ट यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन को भी भेज दी गई है।