भोपाल। मध्यप्रदेश में साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अभी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। एक तरफ मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार कई बड़े ऐलान करके सभी को साधने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं।
अभी कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर आए थे इस दौरान उन्होंने विपक्षी कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा था। इतना ही नहीं कांग्रेस की कद्दावर नेता प्रियंका गांधी जी मध्य प्रदेश का दौरा कर चुकी है। कहा जा रहा है कि, जल्द ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मध्यप्रदेश के शहडोल का दौरा कर सकते हैं, जिसको लेकर भी तैयारियां चल रही है। बता दें कि, राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने अंदाज में वोटरों को रिझाने में लगी हुई है। लेकिन अब सबसे ज्यादा फोकस बीजेपी और कांग्रेस का आदिवासी वोटरों पर हैं।
विजयराघवगढ़ से बीजेपी विधायक संजय पाठक ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जनमत संग्रह कराने की बात कही है। पूर्व मंत्री संजय पाठक ने कहा कि, वह तभी चुनाव लड़ेंगे जब उनके विधानसभा क्षेत्र के 50% से अधिक मतदाता उन्हें चुनाव लड़ने को कहेंगे। संजय पाठक के इस बयान के सामने आने के बाद से ही चर्चा होने लगी है। पूर्व राज्य मंत्री संजय पाठक ने विधानसभा चुनाव से पहले जनमत संग्रह कराने की बात कही है। उन्होंने आगे कहा कि, कोई कुछ बोल दे 50% से एक वोट भी कम मिली तो मैं चुनाव नहीं लडूंगा और ये वोटिंग मैं अभी अगले महीने कराने जा रहा हूं।